पैसा कमाने वाले Apps – ऐसे कमाए घर बैठे पैसे

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कामना मुश्किल नहीं पर उतना आसान भी नहीं । अगर आप थोड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो ऐसे ढेरों विकल्प हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं।

आज में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ। आप भी बताये गए एप्प्स डाउनलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे । तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्प्स के बारे में ।

पैसा कमाने वाले apps के नाम

  1. Aasan Kamai

पैसा कमाने वाले एप्प्स में Aasan Kamai एप्प का नाम सबसे पहला आता है। यह एप्प कमाल का है क्योकि आपको पैसे कमाने के ढेरों विकल्प मिल जाते हैं। इसके साथ आप एक बार में 5 रूपए से 1000 रूपए निकल सकते हैं। आपको पैसे Paytm wallet या Amazon Gift Card के रूप में मिल जाते हैं।
आप चाहे तो बिना KYC के भी पैसे निकाल सकते हैं । लेकिन KYC करने के बाद TAX कम कटेगा।

2. Go Daily

Go Daily एक ऐसा एप्प है जिससे आप unlimited पैसा कमा सकते हैं। इसमें दिए गए टास्कस बहुत सिंपल हैं आपको बस आर्टिकल पढ़ने के पैसे मिल जायेंगे। इसके साथ ही Go daily एप्प में पैसे कमाने वाले और भी टास्क हैं। इस आप पर कमाई गयी राशि आप बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. mRewards

यह पैसे कमाने वाले एप्प बहुत ही अलग हैं क्यूंकि इसमें आपको ऐसे टास्क मिलेंगे जो आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखते हैं। आपको गेम खेलने के साथ साथ, सर्वे और वीडियो देखने के भी पैसे मिल जायेंगे।
इस एप्प पर कमाई गयी धन राशि को आप Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. Rozdhan

पैसे कमाने वाले एप्प्स में अगला नाम है Rozdhan एप्प का। इस एप्प से आप रोज 200 रूपए तक कमा सकते हैं। Rozdhan में आपको बहुत तरह के टास्क मिल जाते हैं इसमें एप्प डाउनलोड, surveys और games भी शामिल हैं। इसके साथ ही आप वीडियो देख कर भी पैसा कमा सकते हैं। Rozdhan app का रेफरल प्रोग्राम भी बहुत ही शानदार है। इन सभी खूबियों के साथ रोजधान पैसे कमाने वाले सबसे एप्प्स में से एक है।

5. Sikka

आप Sikka app पर भी बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इस एप्प में आपको daily login bonus तो मिलता ही हैं साथ ही कमाल के टास्कस भी मिल जाते हैं। आप कमाए गए पैसे Paytm वॉलेट या Amazon गिफ्ट कार्ड के रूप में प्रपात कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको UPI द्वारा पैसा निकालने का विकल्प भी मिल जाता है।

6. Banao Paisa

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो Banao Paisa एक ऐसा एप्प है आपको तुरंत ही डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस एप्प में आपको पैसा कमाने के बहुत ही विकल्प मिल जाते हैं। आप कमाए गए पैसे आसानी से Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

7. Atta Poll

Atta Poll आप पर आप सर्वे से पैसा कमा सकते हैं। सर्वे भरने में 1 से 20 मिनट लग सकते हैं। और सर्वे की लम्बाई के अनुसार ही आपको पैसे मिलेंगे। इस एप्प से कमाई गयी राशि आप PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। आप 3$ कमाने के बाद पैसे निकाल पाएंगे।

8. Poll Pay

Poll Pay भी एक सर्वे एप्प है लेकिन इसमें आपको और भी कई पैसे कमाने वाले ऑफर मिल जाते हैं। इस एप्प से पैसा निकालने के लिए आपको 10 $ कमाने होंगे । ये पैसा आपके PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

तो यह हैं कुछ पैसा कमाने वाले एप्प्स, इन एप्प्स की सहायता से आप आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। याद रखिये कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं वो इस पर निर्भर करेगा की आप कितना समय इन एप्प्स को देते हैं। पर निचित रूप से इन एप्प्स पर आपको पैसे कमाने के बहुत की विकल्प मिलेंगे।